राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाको में हल्की बारिश हुई लेकिन शुक्रवार को दिल्ली में बारिश जम कर हुई। बारिश का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। जमकर हुई बारिश के कारण कई इलाको में जलभराव होनो के कारण लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा। वहीं, लगातार होने वाली इस बारिश की वजह से में ठिठुरन बढ़ गई। बारिश का यह सिलसिला ग्रेटर नोएडा में देर रात करीब दो बजे तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब दिल्ली में 42.8 मिमी बारिश रिकार्ज की गई थी।
साल 1923 के बाद दिसंबर में इतनी ज्यादा बारिश पांचवीं बार दर्ज की गई। 13 दिसंबर, साल 2019 को 33.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार सुबह मध्यम से तेज स्तर की बारिश हुई। जिससे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है।
अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज हुआ और 24 घंटे में 9.5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे तक सबसे ज्यादा बारिश डीयू इलाके में दर्ज की। जबकि पूसा केंद्र में 35 मिमी, 34.2, पालम में लोधी रोड में 31.4, रिज में 30.2 व आया नगर में 30.4, सफदरजंग में 18.1 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को बारिश का और रविवार, सोमवार को कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।इस बीच अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
इधर, स्मॉग की वजह से दिन में ही बारिश के बीच अंधेरे की चादर छाई रही। ऐसे में वाहन चालकों ने लाइट जलानी पड़ी। सफदरजंग में सुबह सात बजे के दृश्यता 300 मीटर रिकार्ड की गई ।