आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टीयां अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम रैली को संबोधित करने वाले है और दिल्ली के विकास की कार्ययोजना पेश करते हुए 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंने वाले है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली पांच जनवरी को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में प्रस्तावित होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन का नीव रखकर और दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के शुभारंभ के साथ ही दिल्ली को जाम और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए चार प्रमुख परियोजना से अवगत कराएंगे।
इन सबके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों के साथ विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार वीर सावरकर के नाम पर एक महाविद्यालय की आधारशिला को भी रख सकते हैं। जो कॉलेज नजफगढ़ में सावरकर कॉलेज 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया जाएगा। इसे साल 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने मंजूरी दी थी।
सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण भेजा है और पीएमओ से पुष्टि का इंतजार कर रहा है। वहीं, विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की स्थापना के लिए नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड सौंपे गए हैं। सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी परिसर की स्थापना 373 करोड़ की अनुमानित खर्च से की जाएगी। वहीं, द्वारका में पश्चिमी परिसर की खर्च 107 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। कार्यकारी परिषद ने साल 2021 में दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर कॉलेज का नाम रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को दो आगामी कॉलेजों के लिए नाम चुनने का अधिकार दिया गया था। नामों की इस सूची में सावरकर के अलावा वल्लभभाई पटेल, स्वामी विवेकानंद, सावित्रीबाई फुले जैसे नाम भी शामिल थे।वहीं, दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से वजीरपुर में बनाए गए वर्ष1645 स्वाभिमान फ्लैट की चाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अशोक विहार के झुग्गीवासियों को देंगे। यह कदम विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की रणनीतिक योजना का मुख्य हिस्सा माना जा रहा है।योजना का उद्देश्य झुग्गीवासियों को सुरक्षित और पक्के मकान उपलब्ध कराना है, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।