राजधानी दिल्ली में लगातार पड़ रही ठंड के साथ पड़ रहे कोहने ने ठिठूरन को और बढ़ा दिया है। एनसीआर में भी शुक्रवार की रात के बीच घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई थी। विजिविलिटी घटने की वजह से सड़क पर वाहन चालको को परेशानी की भी सामना करना पड़ा। दिल्ली के पालम के साथ साथ कई इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई रही है, दृश्यता शून्य रह गई है। वहीं, शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रकिया भी प्रभावित रही और इंडिगो ने अस्थायी रूप से उड़ान के प्रस्थान और आगमन रोक दिया है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड डायल ने एक्स पर करीब 12 बजे एक पोस्ट कर जानकारी दी कि घने कोहरे के कारण से एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है और यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उड़ान की जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। वहीं, इंडिगो ने करीब 1 बजे एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी की कहा, दृश्यता कम होने की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान फिलहाल रोक दिए गए हैं। वहीं, एयर इंडिया ने रात 1 बजे के करीब एक्स पर एक अपडेट में कहा कि घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता से दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान परिचालन प्रभावित हो रहा है।
आपको बता दें शुक्रवार को हवाई अड्डे पर खराब मौसम की वजह से 400 से अधिक उड़ानें विलंबित हो गई। इधर, कल शुक्रवार सुबह को भी ज्यादा कोहरा देखने को मिला। जिस कारण दृश्यता जीरो हो गई। इस कारण से विमान और रेल सेवा काफी प्रभावित हुई और रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की रफ्तार थम गई इधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित होती नजर आई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ट्रेनों की बिगड़ी समय के कारण शनिवार को भी ट्रेनों की चाल थमी रहेगी।
वहीं, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से अधिक विमानों को देरी का शिकार होना पड़ा। इधर, रनवे पर दृश्यता के घटने के कारण लो विजिबिलिटी प्रोसीजर को लागू कर विमानों को प्रस्थान और आगमन करवाया गया। जिस वजह से अन्य विमानों के संचालन में देरी हो गई और यात्रियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर विमानों के इंतजार करना पड़ा। उधर, रेलवे ट्रैक पर चलने वाली उत्तर भारत की 150 से ज्यादा ट्रेन को भी देरी का शिकार होना पड़ा। जिसमें दिल्ली पहुंचने वाली 41 से ज्यादा ट्रेन परिवर्तित किए गए समय से रवाना की गई।