दिल्ली एनसीआर के गाँधी नगर के इलाके में रविवार को शाम पुराने लोहे के पुल पर एक ऑटो चालक का गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाखत मोह्हमद इस्लाम के रूप में हुई हैं जिसकी आयु 25 वर्ष बताई गई है।
गला रेतने के बाद करीब दो घंटो तक ऑटो में शव पड़ा रहा पुलिस को रात के समय पीसीआर कॉल के जरिये हत्या की खबर दी गई, सूचना के मुताबिक गाँधी नगर के शास्त्री पार्क और कोतवाल थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गयी थी, हत्याकांड का एरिया बताकर तीनो थानों की पुलिस आपसी में एक दूसरे से उलझती रही आखिर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के दखल के बाद गाँधी नगर के थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं
पुलिस को मृतक के जेब से 900 रुपए मिले और मृतक का मोबाइल गायब था पुलिस को आकांशा हैं की इस्लाम की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई हैं, फ़िलहाल पुलिस सीसीटीवी फोटोज़ के जरिये अज्ञात आरोपी की छानबीन कर रही हैं पुलिस के जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया की इस्लाम अपने परिवार के साथ वेलकम में जनता कॉलोनी में रहता था इस्लाम के साथ यह घटना रविवार शाम के समय घटित हुई थी वह अपना ऑटो लेकर रास्ते में जा रहा था बीच रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई मृतक के गले और कंधे पर चाकू के घाव थे वहां से गुजर रहे वाहनों में से किसी ने भी इस खौफनाक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी फिलहाल पुलिस मामले की जाच कर रही हैं।