इंडिया गॉट लटेंट के शो पर रणवीर इलहाबादिया ने किए पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक कमैंट्स | महाराष्ट सीएम ने दी चेतावनी

आजकल सोशल मीडिया पे हर तरीके के कंटेंट शेयर होते हैं लेकिन एक मर्यादा में रहकर चीज़े शेयर की जाए तो लाभदायक होता हैं हाल ही में इंडिया गॉट लटेंट एक प्लेटफार्म हैं जहाँ दुनियाभर से लोग अपना टैलेंट दिखाने आते हैं तो इस बार के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ की पेरेंट्स पर भद्दे सवाल पूछने को लेकर महाराष्ठ्र सीएम देवेंदर फडणवीस ने यूटूबर रणवीर इलहाबादिया समेत दो अन्य लोगो को चेतावनी दी और साथ ही FIR भी दर्ज की गई हैं।

CM ने कहा कि अगर कोई नियम तोड़ेगा तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी राइट टू स्पीच की फ्रीडम सभी को हैं लेकिन अगर आप राइट टू स्पीच के राइट्स का फायदा उठाकर हिंसा क्रिएट करते हैं तो आपका यह अधिकार वहां समाप्त हो जाता हैं यह इस नियम का उल्लंगन हैं।

दरअसल इस बार इस शो में हुआ कुछ यूँ कि इस बार जज के तौर पर यूटूबेर रणवीर इलहाबादिया,अपूर्वा मखीजा उर्फ़ द रिबेल किड और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज किया गया हैं रणवीर ने शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स से रिलेटेड एक बहुत ही भद्दा सवाल पूछा उन्होंने एक कंटेस्टेंट से कहा कि “अगर आप अपने पेरेंट्स को सम्भोग बनाते हुए देख लेते हैं तो आप क्या करेंगे रोक देंगे या एन्जॉय करेंगे” जिस पर हैरानी की बात तो ये हैं कि लोगो ने उस सवाल पर तालियां बजायी लेकिन जनता बहुत भड़क गई इस सवाल को लेकर साथ ही शो के आयोजकों समेत तीन लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई हैं।

Leave a Comment