जज के बंगले में लगी आग बरामद हुआ भारी मात्रा में कैश

जस्टिस जज यशवंत वर्मा को उनके मूल हाई कोर्ट इलाहाबाद ट्रांसफर क्यों किया गया  इसकी वजह अब सामने आयी है तो  पता चला कि उनके सरकारी बंगले में 15 करोड़ कैश बरामद हुआ ,दरअसल 14 मार्च को जज यशवंत वर्मा के बंगले में आग लग गई। जब आग लगी तब वह शहर से बहार थे उनके परिवार वालो फायर ब्रिगेड और पुलिस दोनों को खबर दी,और समय रहते आग पर काबू पा लिया।

आग बुझाने के बाद जब कर्मचारी नुकसान का पता लगा रहे थे तब उन्हें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस ने तुरंत यह खबर गृह मंत्रायल को दी फिर चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया संजीव खन्ना ने कॉलेजियम के बैठक में उनको स्थानांतरण का फैसला सुनाया पर वही कुछ न्यायाधीशों का मनना है कि स्थानांतरण काफी नहीं होगा। इसे लोगों का भरोसा उठ जाएगा सुप्रीम कोर्ट से और न्यायालय की छवि ख़राब होगी इस पर और चर्चा करनी चाहिए जानकरी के अनुसार उनके खिलाफ जांच भी बैठाई जा सकती है।

दिल्ली हाई कोर्ट से इलहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शरू कर दी वही इलाहाबाद के एसोसिएशन नाराज है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा हम कोई कूड़ादान नहीं है भ्रष्‍टाचार किसी सूरत में भी बर्दाश्‍त नहीं है।

Harnam
Author: Harnam

Leave a Comment