राजधानी दिल्ली के मंडावली से एक खौफनाक घटना सामने आई हैं। जहाँ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना 28 मार्च शाम की हैं। इस बीच घर में मौजूद मौसी को आरोपी ने दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता और उसकी मौसी को धमकी दी जिसमे उसने कहा कि अगर किसी को भी इस घटना के बारे में बताया तो वह दोनों को जान से मार देगा। इसके बाद वह आरोपी मौके से फरार हो गया।
इस घटना के बाद दोनों बहुत ही ज्यादा सहम गई थी,जिस वजह से परिजनों को भी इस घटना के बारे में नहीं बताया। लेकिन करीब दो दिन बाद 30 मार्च को दोनों ने हिम्मत जुटाकर थाने जाकर इसकी शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और दोनों की काउंसिलिंग भी करवाई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ही घटनास्थल पर पहुंचकर फारेंसिक टीम बुलाकर जांच की,इस बीच घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी हासिल किए।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पीड़िता के घर के पास के पड़ोस में किराए पर रहता था। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता से पूछताछ की,जहाँ पीड़िता ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी के नाम के सिवा उसके परिजनों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर धमकी देना और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया हैं। साथ ही पुलिस तकनिकी जांच के जरिए फरार हुए आरोपी की तलाश कर रही हैं।