पत्नी से मामूली बात पर झगड़ा होने पर पति ने लगाई फांसी

आजकल लोग वैवाहिक विवाद व पारिवारिक तनाव जैसी मामूली बात को इतना ज्यादा सोच लेते हैं कि वह इसका समाधान करने की बजाय खुद के ही जीवन को समाप्त कर लेते हैं। राजधानी दिल्ली के मोती बाग़ इलाके से भी कुछ ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई हैं। जहाँ एक व्यक्ति ने पारिवारिक तनाव व वैवाहिक विवाद से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 40 वर्षीय गुरदीप सिंह के रूप में हुई हैं। जो सुल्तानपुरी का निवासी था। वह फिलहाल मोती बाग़ के सर्वेंट क्वार्टर्स में रह रहा था। घटना शनिवार दोपहर की हैं।

पुलिस को इस घटना की जानकारी पीसीआर कॉल के जरिए मिली। जहां पुलिस को दक्षिण कैंपस थाने में 1:30 बजे के करीब एक व्यक्ति के फांसी लगाने की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच जाती हैं। पुलिस ने देखा एक व्यक्ति बाथरूम में बेहोशी की हालत में पड़ा था,वहीं पास से  रस्सी भी बरामद की गई। तुरंत ही उसे सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए क्राइम टीम को बुलाया और उसकी तलाशी ली गई।

जांच के दौरान पुलिस को गुरदीप की जेब से एक सुसाइड नोट मिला,जिसमे लिखा हुआ था कि वह यह कदम अपनी मर्ज़ी से उठा रहा हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि, गुरदीप और उसकी पत्नी के बीच में हाल ही में मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय लोगो से भी पूछताछ की,लेकिन कोई भी साजिश के संकेत नहीं मिले। साथ ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Leave a Comment