कबाड़ में मिली पासबुक ने बनाया युवक को करोड़पति

आपने राजा से रंक बनते हुए तो सुना ही होगा लेकिन क्या कभी रंक से राजा बनते हुए सुना हैं ?
किस्मत का कोई भरोसा नहीं हैं कि वह कब पलट कभी-कभी मेहनत से ज्यादा किस्मत ही साथ देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ चिली के एक्सेकिल हिनोजोसा के साथ,जिसने उन्हें रंक से सीधा राजा बना दिया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि,एक दिन वह अपने घर में सफाई कर रहे थे और उस दौरान उन्हें धुल में पड़ी एक 62 साल पुरानी बैंक पासबुक मिली जो उनके मृतक पिता की थी। हिनोजोसा के पिता ने कड़ी मेहनत कर घर खरीदने के लिए रूपये जमा किये थे लेकिन किसी बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया था। हिनोजोसा के पिता ने 9060-70 के दशक में 1.40 लाख रूपये जमा किए थे और उस दौर यह रकम काफी बड़ी होती थी।

लेकिन समय की मार और पिता के देहांत के बाद यह कागजात पुराने कागजों में दबकर रह गए थे। लेकिन आपने वह कहावत तो जरूर सुनी होगी। किस्मत कभी भी और किसी भी हालत में चमक सकती हैं। एक दिन हिनोजोसा घर में सफाई कर रहे थे तो उनकी नज़र धूल में पड़े हुए पासबुक पर पड़ी। पहले तो उन्हें लगा शायद बेकार कागज हैं उनके काम का नहीं हैं । बैंक तो कब का बंद हो चुका होगा। उस बीच हिनोजोसा की नज़र पासबुक पर लिखे हुए State Guaranteed पर पड़ी। इसका मतलब था बैंक डूबे तो भी सरकार पैसे लौटाएगी। जिसने उनकी किस्मत का ताला खोल दिया।

हिम्मत जुटाई और सरकार से पैसो की मांग की । लेकिन सरकार ने पैसे देने से इंकार कर दिया। मगर हिनोजोसा ने ठान ली कि,वह अपने पिता की मेहनत की कमाई वापस पाकर रहेंगे। हिनोजोसा ने कोर्ट का सहारा लिया और याचिका दायर की। आखिरकार अदालत ने ब्याज समते रूपये लौटाने का हुक्म दिया। नतीजा 1.2 मिलियन डॉलर यानि लगभग 9 करोड़ रूपये। एक क्षण में ही हिनोजोसा कबाड़ से करोड़पति बन गए। यह बात तो सच हैं कभी-कभी जिसे हम रद्दी या फिर पुरानी चीज़ समझकर फेंक देते हैं वह भी अनमोल खजाने छुपाए रहती हैं।

Leave a Comment