दिल्ली के शाहदरा में थाना जीटीबी इलाके में स्थित एमआईजी फ्लैट के पास से बीते मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहाँ एक 20 वर्षीय युवती को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने लड़की और आरोपी की दोनों की ही पहचान कर ली हैं। मृतिका की शिनाख्त सायरा (20) के रूप में हुई हैं। वहीं आरोपी की शिनाख्त रिजवान (20 ) के रूप में हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार गोली मारने वाला युवक सायरा का बॉयफ्रैंड था। साथ ही बताया जा रहा है कि सायरा के परिवार में पहले से ही उसकी मां की मौत की गमी थी। सायरा की मां का चालीसवां भी नहीं हुआ था,कि सायरा की दर्दनाक हत्या कर दी गई। मृतिका को दो गोली मारी गई थी,जिसमे से एक गोली सिर पर और दूसरी पीठ पर मारी गई थी। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय लोगो से पूछताछ की,जहाँ एक व्यक्ति ने बताया कि उसे गोलियों की आवाज नहीं सुनाई दी थी वहीं दूसरे व्यक्ति ने बताया कि उसने पटाखे फूटने जैसी आवाज सुनी थी तो उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्युकी अक्सर यहाँ पर छोटे बच्चे बंदरो को भागने के लिए पटाखे फोड़ते हैं। लेकिन जब वह बाहर आया तो खून से लतपथ एक लड़की की लाश पड़ी हुई थी।
इसी बीच परिवार वालो ने कहा कि “हम अभी एक मौत का शोक मना रहे थे कि अब हमें दूसरे अंतिम संस्कार की तैयारी करनी है। पुलिस को इस हादसे की जानकारी एक पीसीआर कॉल के जरिए दी गई। जहाँ उन्हें बताया गया एक महिला को गोली लगी हैं और वह बेहोशी की हालत में पड़ी हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में किया,वहीं मामला दर्ज कर इस दर्दनाक हादसे की जांच की। फिलहाल पुलिस फरार रिजवान को पकड़ने के लिए आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। साथ ही हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया हैं।