The post दो कारों की जोरदार टक्कर में हुई महिला नर्स की मौत, वारदात के बाद अरोपी कार चालक फरार। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>सूचना मिलते ही बेगमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची गई। मौके पर सैंट्रो और स्कॉर्पियो कार खराब हालत में खड़ी मिलीं थी। सेंट्रो कार सवार महीला नर्स और उनके डाक्टर पति गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। वहीं स्कॉर्पियो कार को मौके पर छोड़कर उसका चालक गायब हो गया। पुलिस ने घायलों को तुरंत ही अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और वहीं उनके पति का इलाज चल रहा है। मृत महिला की पहचान बवाना निवासी ज्योति और पति की पहचान विजयंत के रूप में हुई है। वह बयान देने की हालत में नहीं हैं।
घटना के लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत ज्योति कनॉट प्लेस स्थित लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्टाफ नर्स थी के रुप में कार्यरत थी। वहीं उनके घायल पति विजयंत बवाना के एक निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के बाद पता चला कि स्कॉर्पियो कार ने सामने से आकर सेंट्रो कार को टक्कर मारी थी। वहीं, इस वारदात के बाद पुलिस नें स्कॉर्पियो कार चालक के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया।
The post दो कारों की जोरदार टक्कर में हुई महिला नर्स की मौत, वारदात के बाद अरोपी कार चालक फरार। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post Pune Porsche Car Accident: नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा,आरोपी परिवार का निकला छोटा राजन से कनेक्शन first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>अब इस मामले में रिएल स्टेट कारोबारी अग्रवाल परिवार के बारे एक और नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि अग्रवाल परिवार के लिए कानून से खिलवाड़ करना पहले बार नहीं है। साथ ही इस परिवार का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है। अपने भाई से संपत्ति विवाद में आरोपी नाबालिग के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मदद ली थी। इसमें राजन के गुर्गे ने गोलीबारी भी की। जिस मामले में पहले पुलिस में FIR हुई उसके बाद मामले को सीबीआई को सौंप दिया।
बता दें कुछ दिन पहले पुणे में 17 साल के नाबालिक ने नशे की अपनी पॉर्श कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों (अनीश अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोष्टा (24 साल) को रौंद दिया था। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे। इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी किशोर को 300 शब्दों का निबंध लिखने सहित कुछ शर्तों के साथ आरोपी नाबालिग को रिहा कर दिया। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद बाद में पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार किया है।
अग्रवाल परिवार का डॉन छोटा राजन से सम्बन्ध
विशाल के पिता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल (आरोपी के दादा) ने अपने भाई आरके अग्रवाल से कुछ संपत्तियों को लेकर विवाद में छोटा राजन से हाथ मिलाया था और मदद मांगी थी। इसी विवाद को लेकर सुरेंद्र के खिलाफ बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में अजय भोसले नाम के शख्स की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था मांगी थी, इसी विवाद को लेकर सुरेंद्र के खिलाफ बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में अजय भोसले नाम के शख्स की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि सुरेंद्र ने सुपारी देकर कुछ गुर्गों को भेजा, जिन्होंने आरके अग्रवाल के दोस्त अजय भोसले पर गोली चलाई। इस घटना में भोसले का ड्राइवर भी घायल हो गया था। यह मामला मुंबई के सत्र अदालत में विचाराधीन है।
The post Pune Porsche Car Accident: नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा,आरोपी परिवार का निकला छोटा राजन से कनेक्शन first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post आगरा-दिल्ली हाईवे पर हुए भीषण हादसे में तीन दोस्तों समेत चार की मौत first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>थाना जैंत के अंतर्गत हाईवे स्थित चौधरी ढाबा के सामने सड़क पार कर खाना खाने जा रहे ट्रक चालक को कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना के बाद जिस ट्रक में कार घुसी थी उसका चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। मौके पर ही कार सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत सहित दो लोग घायल हो गए। कार की टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक 30 मीटर दूर जा कर उच्छट गया। जिसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
अलीगढ़ जिले के थाना बन्ना देवी के गांव सारसुल निवासी निविध बंसल पुत्र अरुण बंसल, आलोक दयाल पुत्र सुनील दयाल व आकाश की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल ट्रक चालक बिहार के छपरा थाना आमनौर गांव सोनोह निवासी अजीत कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। कार सवार कमल व विशाल निवासी इगलास का मथुरा निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
The post आगरा-दिल्ली हाईवे पर हुए भीषण हादसे में तीन दोस्तों समेत चार की मौत first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post जिंदा जले चार बुजुर्ग: अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया।
चारों की मौत से हरिद्वार में उनके घर 96 वसंत विहार ज्वालापुर में मातम परसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग घटना के बाद से सहमे हुए हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सुबह घर से निकले चारों बुजुर्ग फिर वापस ही नहीं पहुंचेंगे। घरों के आस-पास सन्नाटा पसरा है। बताया जा रहा है कि वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। आग लगते ही कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। इसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में ही कार पूरी तरह जल गई। लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और चारों अंदर ही जिंदा जल गए। इसके बाद शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।
The post जिंदा जले चार बुजुर्ग: अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>