car accident - दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date https://delhiuptodate.com Lastest News in Hindi, Breaking Hindi New... Wed, 11 Dec 2024 06:29:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दो कारों की जोरदार टक्कर में हुई महिला नर्स की मौत, वारदात के बाद अरोपी कार चालक फरार। https://delhiuptodate.com/archives/8269 https://delhiuptodate.com/archives/8269#respond Wed, 11 Dec 2024 06:28:49 +0000 https://delhiuptodate.com/?p=8269 दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सोमवार रात सेंट्रो कार और स्कॉर्पियो कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सेंट्रो कार में सवार महिला नर्स की मौत हो गई और उनके डॉक्टर पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों  को पास के अस्पताल ... Read more

The post दो कारों की जोरदार टक्कर में हुई महिला नर्स की मौत, वारदात के बाद अरोपी कार चालक फरार। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सोमवार रात सेंट्रो कार और स्कॉर्पियो कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सेंट्रो कार में सवार महिला नर्स की मौत हो गई और उनके डॉक्टर पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों  को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी कार चालक की पहचान करने और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सेक्टर-3 से रिठाला रोड के पास दो कारों में टक्कर होने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही बेगमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची गई। मौके पर सैंट्रो और स्कॉर्पियो कार खराब हालत में खड़ी मिलीं थी। सेंट्रो कार सवार महीला नर्स और उनके डाक्टर पति  गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। वहीं स्कॉर्पियो कार को मौके पर छोड़कर उसका चालक गायब हो गया। पुलिस ने घायलों को तुरंत ही अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और वहीं उनके पति का इलाज चल रहा है। मृत महिला की पहचान बवाना निवासी ज्योति और पति की पहचान विजयंत के रूप में हुई है। वह बयान देने की हालत में नहीं हैं।

घटना के लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत ज्योति कनॉट प्लेस स्थित लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्टाफ नर्स थी के रुप में कार्यरत थी। वहीं उनके घायल पति विजयंत बवाना के एक निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के बाद पता चला कि स्कॉर्पियो कार ने सामने से आकर सेंट्रो कार को टक्कर मारी थी। वहीं, इस वारदात के बाद पुलिस नें स्कॉर्पियो कार चालक के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया।

The post दो कारों की जोरदार टक्कर में हुई महिला नर्स की मौत, वारदात के बाद अरोपी कार चालक फरार। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
https://delhiuptodate.com/archives/8269/feed 0
Pune Porsche Car Accident: नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा,आरोपी परिवार का निकला छोटा राजन से कनेक्शन https://delhiuptodate.com/archives/7431 https://delhiuptodate.com/archives/7431#respond Wed, 22 May 2024 11:16:35 +0000 https://delhiuptodate.com/?p=7431 Pune Porsche Car Accident: महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार एक्सीडेंट लगतार चर्चा में बना हुआ है। मामले में नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस दौरान न्यायालय से जाते वक़्त लोगों ने आरोपी पर पत्थरबाज़ी भी की। अब इस मामले में रिएल ... Read more

The post Pune Porsche Car Accident: नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा,आरोपी परिवार का निकला छोटा राजन से कनेक्शन first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
Pune Porsche Car Accident: महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार एक्सीडेंट लगतार चर्चा में बना हुआ है। मामले में नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस दौरान न्यायालय से जाते वक़्त लोगों ने आरोपी पर पत्थरबाज़ी भी की।

अब इस मामले में रिएल स्टेट कारोबारी अग्रवाल परिवार के बारे एक और नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि अग्रवाल परिवार के लिए कानून से खिलवाड़ करना पहले बार नहीं है। साथ ही इस परिवार का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है। अपने भाई से संपत्ति विवाद में आरोपी नाबालिग के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मदद ली थी। इसमें राजन के गुर्गे ने गोलीबारी भी की। जिस मामले में पहले पुलिस में FIR हुई उसके बाद मामले को सीबीआई को सौंप दिया।

बता दें कुछ दिन पहले पुणे में 17 साल के नाबालिक ने नशे की अपनी पॉर्श कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों (अनीश अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोष्टा (24 साल) को रौंद दिया था। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे। इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी किशोर को 300 शब्दों का निबंध लिखने सहित कुछ शर्तों के साथ आरोपी नाबालिग को रिहा कर दिया। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद बाद में पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार किया है।

अग्रवाल परिवार का डॉन छोटा राजन से सम्बन्ध
विशाल के पिता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल (आरोपी के दादा) ने अपने भाई आरके अग्रवाल से कुछ संपत्तियों को लेकर विवाद में छोटा राजन से हाथ मिलाया था और मदद मांगी थी। इसी विवाद को लेकर सुरेंद्र के खिलाफ बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में अजय भोसले नाम के शख्स की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था मांगी थी, इसी विवाद को लेकर सुरेंद्र के खिलाफ बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में अजय भोसले नाम के शख्स की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि सुरेंद्र ने सुपारी देकर कुछ गुर्गों को भेजा, जिन्होंने आरके अग्रवाल के दोस्त अजय भोसले पर गोली चलाई। इस घटना में भोसले का ड्राइवर भी घायल हो गया था। यह मामला मुंबई के सत्र अदालत में विचाराधीन है।

The post Pune Porsche Car Accident: नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा,आरोपी परिवार का निकला छोटा राजन से कनेक्शन first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
https://delhiuptodate.com/archives/7431/feed 0
आगरा-दिल्ली हाईवे पर हुए भीषण हादसे में तीन दोस्तों समेत चार की मौत https://delhiuptodate.com/archives/5582 https://delhiuptodate.com/archives/5582#respond Sat, 16 Sep 2023 07:02:43 +0000 https://delhiuptodate.com/?p=5582 मथुरा में चौमुहां के पास दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग सहित चार की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप ... Read more

The post आगरा-दिल्ली हाईवे पर हुए भीषण हादसे में तीन दोस्तों समेत चार की मौत first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
मथुरा में चौमुहां के पास दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग सहित चार की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जैंत पुलिस ने मथुरा हाईवे पर स्थित न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार सुबह 2 बजे कार सवार पांच लोग कोसी नंदगांव रोड स्थित कोकिलावन शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे।

थाना जैंत के अंतर्गत हाईवे स्थित चौधरी ढाबा के सामने सड़क पार कर खाना खाने जा रहे ट्रक चालक को कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना के बाद जिस ट्रक में कार घुसी थी उसका चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। मौके पर ही कार सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत सहित दो लोग घायल हो गए। कार की टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक 30 मीटर दूर जा कर उच्छट गया। जिसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

इनकी हुई मौत
अलीगढ़ जिले के थाना बन्ना देवी के गांव सारसुल निवासी निविध बंसल पुत्र अरुण बंसल, आलोक दयाल पुत्र सुनील दयाल व आकाश की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल ट्रक चालक बिहार के छपरा थाना आमनौर गांव सोनोह निवासी अजीत कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। कार सवार कमल व विशाल निवासी इगलास का मथुरा निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

The post आगरा-दिल्ली हाईवे पर हुए भीषण हादसे में तीन दोस्तों समेत चार की मौत first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
https://delhiuptodate.com/archives/5582/feed 0
जिंदा जले चार बुजुर्ग: अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे https://delhiuptodate.com/archives/4665 https://delhiuptodate.com/archives/4665#respond Tue, 18 Jul 2023 13:11:51 +0000 https://delhiuptodate.com/?p=4665 सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में मंगलवार को चुनहेटी गांव के पास अंबाला हरिद्वार हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार बुजुर्गों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हरिद्वार निवासी उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे। उमेश गोयल की साली ... Read more

The post जिंदा जले चार बुजुर्ग: अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में मंगलवार को चुनहेटी गांव के पास अंबाला हरिद्वार हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार बुजुर्गों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हरिद्वार निवासी उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे।

उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया।

चारों की मौत से हरिद्वार में उनके घर 96 वसंत विहार ज्वालापुर में मातम परसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग घटना के बाद से सहमे हुए हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सुबह घर से निकले चारों बुजुर्ग फिर वापस ही नहीं पहुंचेंगे। घरों के आस-पास सन्नाटा पसरा है।  बताया जा रहा है कि वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। आग लगते ही कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। इसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में ही कार पूरी तरह जल गई। लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और चारों अंदर ही जिंदा जल गए। इसके बाद शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।

The post जिंदा जले चार बुजुर्ग: अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
https://delhiuptodate.com/archives/4665/feed 0