Pune Porsche Car Accident: नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा,आरोपी परिवार का निकला छोटा राजन से कनेक्शन

Pune Porsche Car Accident: महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार एक्सीडेंट लगतार चर्चा में बना हुआ है। मामले में नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर पुणे जिला न्यायलय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस दौरान न्यायालय से जाते वक़्त लोगों ने आरोपी पर पत्थरबाज़ी भी की।

अब इस मामले में रिएल स्टेट कारोबारी अग्रवाल परिवार के बारे एक और नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि अग्रवाल परिवार के लिए कानून से खिलवाड़ करना पहले बार नहीं है। साथ ही इस परिवार का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है। अपने भाई से संपत्ति विवाद में आरोपी नाबालिग के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मदद ली थी। इसमें राजन के गुर्गे ने गोलीबारी भी की। जिस मामले में पहले पुलिस में FIR हुई उसके बाद मामले को सीबीआई को सौंप दिया।

बता दें कुछ दिन पहले पुणे में 17 साल के नाबालिक ने नशे की अपनी पॉर्श कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों (अनीश अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोष्टा (24 साल) को रौंद दिया था। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे। इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी किशोर को 300 शब्दों का निबंध लिखने सहित कुछ शर्तों के साथ आरोपी नाबालिग को रिहा कर दिया। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद बाद में पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार किया है।

अग्रवाल परिवार का डॉन छोटा राजन से सम्बन्ध
विशाल के पिता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल (आरोपी के दादा) ने अपने भाई आरके अग्रवाल से कुछ संपत्तियों को लेकर विवाद में छोटा राजन से हाथ मिलाया था और मदद मांगी थी। इसी विवाद को लेकर सुरेंद्र के खिलाफ बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में अजय भोसले नाम के शख्स की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था मांगी थी, इसी विवाद को लेकर सुरेंद्र के खिलाफ बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में अजय भोसले नाम के शख्स की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि सुरेंद्र ने सुपारी देकर कुछ गुर्गों को भेजा, जिन्होंने आरके अग्रवाल के दोस्त अजय भोसले पर गोली चलाई। इस घटना में भोसले का ड्राइवर भी घायल हो गया था। यह मामला मुंबई के सत्र अदालत में विचाराधीन है।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment