The post दिल्ली की हवा हुई बदतर, दिल्ली में रहना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 400 पार। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>दिल्ली की इस जहरीली हवा ने बनाया लोगों को मरीज़
जैसा की प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई ईलाको में धुंध छा गई है। विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई है। दिल्ली के इस खतरनाक प्रदूषण की वजह से लोगों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ सांस के मरीज बढ़ गए हैं। डक्टरों के अनुसार ओपीडी में ऐेसे मरीजों की संख्या 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गई है। वहीं इनमें ऐसे मरीज शामिल हैं जिन्हें पहले कभी सांस की परेशानी नहीं थी। प्रदूषण के चलते सबसे ज्य़ादा सांस लेने में होने वाली दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इन सभी सम्सायों से निपटने के उदेश्य से दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। केवल जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों और एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी। ग्रैप-4 के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान दिल्ली के आसपास के अन्य राज्यों से केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों को एंट्री की इजाजत मिलेगी।
वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी की दहलीज तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अति गंभीर श्रेणी में बना रह सकता है। एक्यूआई का 450 से ऊपर रहना को अति गंभीर माना जाता है और ऐसा होने पर ग्रैप का चौथा चरण लागू होता है। इसलिए ग्रैप 4 के तहत दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है और सिर्फ जरूरी सामान की आपूर्ति वाले सीएनजी वाहनों को प्रवेश की अनुमती दी जाती है।
The post दिल्ली की हवा हुई बदतर, दिल्ली में रहना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 400 पार। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>