delhi sarkar - दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date https://delhiuptodate.com Lastest News in Hindi, Breaking Hindi New... Mon, 18 Nov 2024 10:30:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दिल्ली की हवा हुई बदतर, दिल्ली में रहना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 400 पार। https://delhiuptodate.com/archives/8121 https://delhiuptodate.com/archives/8121#respond Mon, 18 Nov 2024 10:29:49 +0000 https://delhiuptodate.com/?p=8121 पिछले कई दिनों में ही लगातार दिल्ली की हवा बद से बदतर हो गई है। दिल्ली की इस प्रदूषित हवा की वजह से दिल्ली के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। आज सोमवार को यहां औसतं ए.क्यू.आई 481 रिकार्ड किया गया है। जोकी बेहद खराब है। वहीं, अशोक विहार और बावाना में ए.क्यू.आई ... Read more

The post दिल्ली की हवा हुई बदतर, दिल्ली में रहना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 400 पार। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
पिछले कई दिनों में ही लगातार दिल्ली की हवा बद से बदतर हो गई है। दिल्ली की इस प्रदूषित हवा की वजह से दिल्ली के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। आज सोमवार को यहां औसतं ए.क्यू.आई 481 रिकार्ड किया गया है। जोकी बेहद खराब है। वहीं, अशोक विहार और बावाना में ए.क्यू.आई 495 दर्ज किया गया है। गुरुग्राम में यह ए.क्यू.आई 576 तक पहुंच गया था। रविवार से ही रात को दिल्ली के कई इलाकों में धुंध नीचे आने से सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन और गले में खसाश जैसी दिक्कत आने लगी। फिलहाल, दिल्ली में इस प्रदूषण के चलते ग्रैप का चौथा चरण लागू हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली पर घना कोहरा छायाए रहने की संभावना है। दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर को देख सरकारी और निजी ऑफिस में 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन सबके साथ दिल्ली और एनसीआर राज्यों की सरकारों को छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक की ऑनलाइन पढ़ाई करने की सिफारिश की है। वहीं, दिल्ली सरकार ने छठी से 11वीं कक्षा को ऑनलाइन चलाने का फैसला लिया है। केवल 10वीं और 12वीं कक्षा पहले की तरह ही चलेगी। ऑनलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक जारी रहेगी।

दिल्ली की इस जहरीली हवा ने बनाया लोगों को मरीज़  

जैसा की प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई ईलाको में धुंध छा गई है। विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई है। दिल्ली के इस खतरनाक प्रदूषण की वजह से लोगों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ सांस के मरीज बढ़ गए हैं। डक्टरों के अनुसार ओपीडी में ऐेसे मरीजों की संख्या 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गई है। वहीं इनमें ऐसे मरीज शामिल हैं जिन्हें पहले कभी सांस की परेशानी नहीं थी। प्रदूषण के चलते सबसे ज्य़ादा सांस लेने में होने वाली दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं इन सभी सम्सायों से निपटने के उदेश्य से दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। केवल जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों और एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी। ग्रैप-4 के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान दिल्ली के आसपास के अन्य राज्यों से केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों को एंट्री की इजाजत मिलेगी।

वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी की दहलीज तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अति गंभीर श्रेणी में बना रह सकता है। एक्यूआई का 450 से ऊपर रहना को अति गंभीर माना जाता है और ऐसा होने पर ग्रैप का चौथा चरण लागू होता है। इसलिए ग्रैप 4 के तहत दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है और सिर्फ जरूरी सामान की आपूर्ति वाले सीएनजी वाहनों को प्रवेश की अनुमती दी जाती है।

The post दिल्ली की हवा हुई बदतर, दिल्ली में रहना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 400 पार। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
https://delhiuptodate.com/archives/8121/feed 0
वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। https://delhiuptodate.com/archives/6258 https://delhiuptodate.com/archives/6258#respond Tue, 31 Oct 2023 07:28:24 +0000 https://delhiuptodate.com/?p=6258 राजधानी दिल्ली में अभी लोगो ने अपने घरो में कम्बल का भी इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन प्रदुषण की चादर में पुरे दिल्लीवाशी ढक चुके है हालंकि अक्तूबर के आखिरी दिनों में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। कई राज्यों की हालत खस्ता बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 पार कर ... Read more

The post वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
राजधानी दिल्ली में अभी लोगो ने अपने घरो में कम्बल का भी इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन प्रदुषण की चादर में पुरे दिल्लीवाशी ढक चुके है हालंकि अक्तूबर के आखिरी दिनों में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। कई राज्यों की हालत खस्ता बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 पार कर गया है। 300 से ऊपर एक्यूआई जाने का मतलब है कि शहर की हवा बहुत खराब स्थिति में है। ऐसे में वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। उसने दिल्ली, पंजाब समेत पांच राज्यों से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

सोमवार को 416 एक्यूआई के साथ जींद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदूषित हवा की वजह से आंखों में जलन और सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं, विशेषज्ञ के अनुसार प्रदूषण से फिलहाल दिवाली तक राहत के आसार नहीं हैं।

इन राज्यों से मांगे जवाब
शीर्ष अदालत ने जिन राज्यों को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है वो निम्न हैं-

दिल्ली

पंजाब

उत्तर प्रदेश

हरियाणा

राजस्थान
अभी तक 5 राज्यों से मांगे गए है जवाब हालंकि बार बार जिस तरह से पंजाब में जलते हुए पराली को लेकर सवाल उठते है उस पर भी रोक लगाई गयी है और साथ ही कई ऐसे प्लान प्रदुषण को रुकने के लिए बनाये गए है



The post वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
https://delhiuptodate.com/archives/6258/feed 0