The post पीएम नरेंद्र मोदी 2 और वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>वंदे भारत ट्रेनों में पहली बार यह ट्रेन अहमदाबाद (साबरमती) से जोधपुर के बीच चलेगी। यह ट्रेन 9 जुलाई से शुरू हो रही है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन कई खासियतों से लैस हैं, जैसे आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजें, रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट इत्यादि। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन केवल मंगलवार के दिन नहीं चलेगी। इस ट्रेन का नंबर 12462 अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 4.45 पर खुलेगी। उसी दन रात 10.55 पर ट्रेन जोधपुर पहुंचेगी।
वहीं यह ट्रेन वापसी के लिए जोधपुर से सुबह 5.55 बजे खुलेगी। उसी दिन यह ट्रेन दोपह 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अप एंड डाउन करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
The post पीएम नरेंद्र मोदी 2 और वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के समारोह को किया संबोधित first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि एक ही घर में दो-दो कानून कैसे चलेगा। कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। दोहरी व्यवस्था से देश नहीं चल सकता। मुस्लिमों के पास जाकर बीजेपी उनकी भ्रम दूर करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश को 2 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। इससे भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहद ही सुगमता होगी। यात्रा आधुनिक, सुविधाजनक और आरामदायक होगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सालभर मेहनत करते रहते हैं। सरकार की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचते हैं। वह धूम,बारिश, गर्मी और सर्दी की चिंता नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत उसके अधिकारी नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता हैं।
विपक्षी दलों की बैठक पर पीएम ने कहा कि बीजेपी के जो घोर विरोधी दल हैं। 2014 हो या 2019 दोनों ही चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही है। जिन लोगों को कुछ लोग पहले अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग प्रणाम कर रहे हैं. उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार बीजेपी की प्रचंड विजय तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता राजनीतिक पार्टियों में मुख्यमंत्रियों, अध्यक्षों, महासचिवों की बैठकें होती रहती हैं, लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि किसी पार्टी के कार्यकर्ता के बूथ स्तर के कार्यकर्ता की बैठक हो रही हो। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता सबसे पहले अपने देश और समाज को आगे रखता है। उसके बाद अपनी पार्टी को रखता है और उसके बाद कुछ बच जाए तो वह अपने आप को रखता है और इसी ध्येय से बीजेपी का कार्यकर्ता देशहित में काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाँ कि हम वह नहीं हैं जो एसी कमरों में बैठकर केवल फतवे जारी करें, बल्कि हम खून-पसीना एक करके काम करते हैं इसलिए जनता हमें सेवा करने का मौका देती है।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूँ अगर उनकी (विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।
The post पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के समारोह को किया संबोधित first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>