मध्य प्रदेश के गुना जिले के लंबा चक गांव में मीणा परिवार के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत

गुना
मध्य प्रदेश के गुना जिले के लंबा चक गांव में मीणा परिवार के दो गुटों के बीच रविवार को खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई और दो सगे भाई घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक चार बीघा जमीन पर जबरन जुताई को लेकर इनके बीच विवाद हुआ।

इस दौरान फरसे और कुल्हाड़ी से पिता और बेटों पर हमला किया गया। घायल प्रेम नारायण ने बताया कि एक दिन पहले भी सानई पुलिस को भी हमला होने की सूचना दी गई थी। विवाद में जिस युवक की मौत हो गई उसका नाम राम लखन मीणा है। घायलों के नाम अरविंद, भारत और प्रेम नारायण मीणा हैं। हमले में गंभीर रूप से घायल अरविंद को भोपाल रेफर किया गया है।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment