उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरतंगेज मामला सामने आया हैं। यहां एक वहशी पति ने अपनी ही पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि पत्नी का रंग सांवला था, जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। पुलिस के अनुसार, युवक को नशे की भी लत थी, जिसके कारण आये दिन वह अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था।
दरअसल, यह घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, यहां के रहने वाले सब्जी विक्रेता अजय की एक साल पहले प्रीति नाम की महिला से शादी हुई थी। बताया जा रहा हैं कि पत्नी का रंग सांवला था, जिसकी वजह से प्रीति को वह नापंसद करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगडे हुआ करते थे। शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था।
इसके बाद पति ने मकान की दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं, इस संबंध में लड़की के परिजनों ने दहेज़ हत्या का आरोप भी लगाया हैं। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। फिलहाल आरोपी पति की तलाश जारी हैं।