शक के चलते प्रेमी ने की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। यहां एक 29 वर्षीय युवती की उसके प्रेमी ने होटल के कमरे में गला दबाकर हत्या कर दी। मृतिका की पहचान 29 वर्षीय सारिका के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि युवती का शव रविवार सुबह होटल के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही नबी करीम थाना पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और घटना के महज दो घंटे के भीतर ही आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए आरोपी की शिनाख्त 31 वर्षीय युवक सचिन के रूप में हुई हैं।

दरअसल, यह पूरी वारदात आराकरा रोड स्थित एक होटल की हैं। जहां युवक और युवती ने 7 जून की शाम 4:15 बजे होटल गए थे। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि रविवार सुबह सचिन को होटल परिसर से अकेले बाहर निकल गया। इसके बाद जब होटल के कर्मचारियों ने कमरे की जांच की, तो युवती का शव बाथरूम में पड़ा मिला। जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने पुलिस को इस खौफनाक वारदात की सूचना दी। पुलिस को होटल कर्मचारियों ने युवक और युवती की आईडी बरामद की, दोनों ने चेक-इन करते हुए दी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी सचिन को महज दो घंटे के भीतर ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती का किसी और से भी संबंध था। इसी मुद्दे पर बात करने और इसका समाधान निकालने के लिए वह उसको लेकर होटल आया था। होटल में दोनों के बीच इसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपी सचिन ने पहले युवती को पीटा और फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया हैं। फिलहाल लिस अब इस मामले में अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment