प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ने पर मां ने बेटी का सिर किया धड़ से अलग, आरोपी गिरफ्तार

मां की ममता निराली होती हैं, मां जैसी कोई योध्या नहीं होती। मां चाहे जैसी भी हो मां, मां होती है। कोई भी मां अपने बच्चे को दुखी या फिर हल्का सा चोट लग जाए तो वह यह नहीं देख सकती हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से मां की ममता को तार- तार कर देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां एक मां ने अपनी ही नाबालिक बच्ची की बेहरमी से हत्या कर दी। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी मां ने उसे उसके प्रेमी के साथ देख लिया था और तिलमिला कर उसने अपनी बेटी का सर धड़ से अलग कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति CRPF में हैं और उनकी तैनाती बीजापुर में है। घर पर उनकी पत्नी अपनी 17 वर्षीय बड़ी बेटी और दो छोटे बेटों के साथ रहती थी। बेटी बारवीं कक्षा की छात्रा थी। कुछ महीने पहले ही इनकी बेटी की फेसबुक पर गांव के लड़के से दोस्ती हुई थी, जो कि BA का छात्र है। जल्द ही यह दोस्ती Whatsup बातचीत में बदल गई और दोनों यहां-वहां एक दूसरे से मिलने-जुलने लगे।

28 मई को मां घर से बाहर गई थी, इसी दौरान बेटी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। जब मां घर वापस लौटी तो उसने दोनों को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। बेटी को इस तरह से आपत्तिजनक हालत में देखने पर मां का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। चूंकि, उसने बेटी को पहले भी समझाया था लेकिन वो नहीं मानी थी। इसी से आगबबूला होकर मां ने खौफनाक साजिश रच डाली।

जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को मृतका के ममेरे भाई, गुरदीप, मोनू व मनीष अपनी बुआ के घर पहुंचे। इनके साथ दिल्ली निवासी मृतका का मौसेरा भाई विपिन भी वहां मौजूद था। आरोप है कि इसके बाद मां ने इन सभी के संग मिलकर धारदार हथियार से अपनी ही बेटी का सिर काट कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव के दो टुकड़े किए गए और धड़ को 13 किमी दूर बहादुरपुर के रजवाहे में फेंक दिया गया, जबकि सिर को 10 किमी दूर जानी गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि एक फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment