डांट पड़ने पर नौकर ने किया मां-बेटे का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्वी इलाके लाजपत नगर से एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई हैं। जहां बुधवार देर शाम घर में काम करने वाले नौकर ने धारदार हथियार से अपनी मालकिन और उसके बेटे की एक साथ हत्या कर दी गई। मृतका महिला की पहचान रुचिका (42) व बेटे का नाम कृष (14) के रूप में हुई हैं। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया हैं।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 9.43 बजे जब रुचिका का पति घर पंहुचा तो उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद कुलदीप ने कॉल किया परन्तु कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा बंद था और गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे थे। इसकी जानकारी महिला के पति ने तुरंत पुलिस को दी। दिल्ली पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची तथा दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो पाया कि महिला का शव बेडरूम में पड़ा है, जबकि उनके बेटे का शव वॉशरूम से बरामद किया गया।

पुलिस ने पति द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक जांच शुरू की, जहां प्राथमिक जांच में पता घरेलू सहायक ने इस वारदात को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने घरेलू सहायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि रुचिका ने उसे डांटा था, और इसी वजह से उसने उनकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया हैं और मामले की जांच जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment