समर कैंप में दिल्‍ली के शाहबाद डेरी मे सरकारी स्‍कूल के बच्‍चों के साथ यौन उत्‍पीड़न

नई दिल्ली: 

उत्तर पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों का उन्ही के सहपाठियों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना अप्रैल में एक स्कूल के ‘समर कैंप’ के दौरान हुई. बताया जा रहा है कि 12 और 13 वर्ष के दो छात्रों ने पुलिस में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है कि पांच से छह सहपाठियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया. उसने बताया कि इन घटनाओं के सिलसिले में दो मामले दर्ज किये गये हैं.

सभी आरोपी नाबालिग हैं और उन्हें एक बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. उन्होंने बताया कि इन मामलों की जांच की जा रही है. दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए पुलिस और स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा है. इस बीच विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने शिक्षा मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की है. पार्टी ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) के शासन में सरकारी स्कूलों की हालत ‘‘खराब” हुई है.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार छात्रों के लिए स्कूलों में सर्वोत्तम शैक्षिक बुनियादी ढांचे और माहौल प्रदान करने का दावा करती है ‘‘लेकिन सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी सरकार के शासनकाल में सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब हो गई है।”

उन्होंने कहा कि जब शिक्षकों ने अपराध पर पर्दा डालने की कोशिश की तब पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ‘‘मैं और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग करते हैं….।”

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment