नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के चर्चित कनॉट प्लेस में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब आज सुबह यहां के सनसिटी होटल के फर्स्ट फ्लोर किचन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने के तुरंत बाद रेस्क्यू व दमकल टीम समय रहते मौके पर पहुंच गई।
सनसिटी होटल में लगी आग ने कुछ समय के अंदर विकराल रूप ले लिया, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल आठ गाड़ियां मौजूद रही। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि आग कैसे लगी लेकिन शुरूआत में माना जा रहा है कि आग लगने की मुख्य वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है और फिलहाल इस पर जांच चल रही है व अभी तक किसी के इस हादसे में हताहत होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।