दिल्ली आबकारी नीति: ईडी ने सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार, हफ्ते के भीतर तीसरी गिरफ्तारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले को लेकर राघव मगुनता नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक हफ्ते के अंदर इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। जानकारी के अनुसार, राघव की इस मामले में अबतक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है और राघव वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद का बेटा है। साथ ही, गिरफ्तार आरोपी राघव बालाजी ग्रुप नाम की कंपनी का मालिक है।

गौरतलब है कि इसी मामले में गौतम मल्होत्रा को बुधवार को पकड़ा गया था। गौतम मल्होत्रा पूर्व अकाली दल के विधायक दीप मल्होत्रा का बेटा है। इस मामले में बुधवार को दूसरी गिरफ्तारी थी। इससे पहले सीबीआई ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया था।

वहीं, छह जनवरी को शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी चार्जशीट दायर की थी। ईडी ने ये चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। दूसरी चार्जशीट में ईडी ने 12 आरोपी बनाए थे। इसमें 12 अभियुक्तों के नाम थे, इनमें पांच गिरफ्तार व्यक्ति (विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली, अमित अरोड़ा) और सात कंपनियां शामिल हैं।

Vinayak Kumar
Author: Vinayak Kumar

Leave a Comment