ट्विटर ने दिल्ली और मुंबई के दफ्तर किए बंद , ज़ूम ने भी की कर्मचारियों की छंटनी

लॉकडाउन के समय अत्यधिक लाभ कमाने वाली कंपनी ज़ूम भी आज मंदी से दौर से गुजर रही है। यही कारण है कि इस कम्पनी में अब कर्मचारियों की छंटनी की जाने लगी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ एरिक युआन ने छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को मेहनती और कठिन परिश्रमी बताया है और कहा है कि प्रभावित कर्मचारियों को 16 हफ्ते की सैलरी, स्वास्थ्य सुविधा और 2023 का बोनस दिया जाएगा।

वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच अमेरिकी वीडियो कॉल सेवा प्रदाता टेक कंपनी Zoom ने एक झटके में 1300 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह कंपनी के कुल कार्यबल का 15 फीसदी है।
Zoom की छंटनी के ऐलान का असर बाजार में भी दिखा। मंगलवार को नैस्डेक पर जूम के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बता दें कि कोविड-19 के दौरान कई टेक कंपनियों को अप्रत्याशित ग्रोथ मिली थी।
ट्विटर, एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां लोग अपने सोच व भावनाओं को व्यक्त करते हैं। हाल ही में खबर आई है कि भारत में ट्विटर ने दिल्ली और मुंबई में अपने हेडोफ़्फ़िस को बंद करने का निर्देश दिया है। इसका कारण एलोन मस्क ने खर्च में कटौती करने को बताया है। सूत्रों के हवाले से यह खबर है की ट्विटर हाल ही में दुनिया के कई प्रदेश से अपने हेड ऑफिसेस को बंद करने तथा वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया ताकि वह अपने खर्च को कम कर सके।
ट्विटर एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां लोगों से लेके बड़े हस्तियां , सभी अपने भावनाएं व अपना सोच को व्यक्त करते थे , परन्तु कुछ समय बाद इन सब पे पाबंदियां लगनी शुरू हो गयीं। अमेरिका के प्रेजिडेंट डोनाल्ड जे ट्रम्प , कंगना रनोट जैसे हस्तियों के अकाउंट भी बैन कर दिए गए थ। इनपे आरोप ये था की इन्होने राइट टू स्पीच का गलत इस्तमाल किया था। 14 अप्रैल को दुनिया के पहले अमीर शक़्स , टेस्ला व स्पेस-एक्स के फाउंडर एलोन मस्क ने ट्विटर के 9.1% शेयर 44 बिलियन डॉलर में खरीद कर उसके मालिक बन गए थे और उन्होंने यह आश्वासन दिया की वह राइट टू स्पीच को वापस लाएंगे। खबर ये है की ट्विटर ने बीते कुछ सालों में अपने ऑफिस से 200+ कर्मचारियों को अपने कंपनी से निकाल दिया था। ट्विटर अब घाटे पर चल रहा है जिसने एलोन मुस्क को भी डरा कर रख दिया है , लंदन और कई देशो के कंपनी के ऑफिसेस को कंपनी ने बेच दिए हैं और कई ऑफिसेस की नीलामी भी कर दी गयी हैं। ट्विटर जिस ऐप से एलोन मुस्क ने कई दावे किये अबकहीं न कहीं फीकी पड़ती दिख रही है।

ऐसा ही मामला हमे अमरीकी मीटिंग ऐप ज़ूम ऐप पर भी देखने को मिली थी जहां कंपनी के सीईओ एरिक युआन ने एक साथ 1500 कर्मचारियों को काम से निकला था। लॉकडाउन के समय अत्यधिक लाभ कमाने वाली कंपनी थी , लॉकडाउन हटने के कुछ समय बाद इसका ऐप का इस्तेमाल कम हो गए जिसके कारण ये ऐप घाटे में चला गया जिसके कुछ समय बाद 1500 कर्माचरियों को कंपनी से उन्हें बिना बताये ही बेदखल कर दिए गए।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *