नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक रूह कँपा देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद एनिमल एक्टिविस्ट एवं पेट्स लवर्स के रौंगटे खड़े हो जाऐंगे। पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर के एक पार्क में एक आदमी द्वारा आवारा कुत्ते के रेप की वारदात सामने आयी है जिसने सबको चौंका दिया है।
जानकारी के अनुसार, पार्क में सैर करने आए व्यक्ति ने इस पूरी करतूत को देखने के बाद वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया।आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर इस पूरे वाक्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर चुके है।
साथ ही, पुलिस ने आवारा कुत्ते के साथ गलत करने वाले व्यक्ति से पूछताछ जारी है और उसे हिरासत में लेने के लिए ट्विटर पर लोगों ने मुहिम छेड़ दी है। Peta इंडिया, Voice of Voiceless आदि ऑर्गेनाइजेशन भी इस हरकत की कड़ी निंदा करती नज़र आई और दिल्ली पुलिस पर इस बात का इलज़ाम भी लगाया की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। गौरतलब है कि यह आवारा जानवरों के साथ कोई पहला मामला नहीं है, इसे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है।