June 11, 2023 6:23 am

प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद भी खाया जहर

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के घुकना से एक हैरान में कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक सनकी आशिक ने अपनी ही प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद भी जहर खा लिया।

युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर जानकर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह जब लड़की के पिता मंदिर गए थे और वह घर में अकेली थी उसी वक्त उसका प्रेमी वहां पहुंचा। दोनों के बीच क्या हुआ इसका तो पता नहीं चला लेकिन फिर युवक ने प्रेमिका को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और खुद भी जहर खा लिया।

Harnam
Author: Harnam

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket