



दिल्ली के टैगोर गार्डन में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी
अवैध निर्माणों को लेकर दिल्ली हमेशा ही अव्वल रहता है , जिसकी वजह से आये दिन बिल्डिंगो के गिरने की खबरे भी अब आम हो गयी है।
पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन (Tagore Garden) इलाके में बीती रात 16 अप्रैल को 3 मंजिला इमारत गिरने (Building collapses) से इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर विभाग की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.
यह घटना बीती रात करीब साढ़े 11 बजे की है. घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक जानकारी नहीं है।
दरअसल, गिरी हुई बिल्डिंग के ठीक बगल में एक बेसमेंट खोदने का काम चल रहा था, खुदाई की वजह से ही तीन मंजिला इमारत गिरने की आशंका लोग जता रहे हैं।
ज्ञात रहे उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में भी इस तरह के कई हादसे हो चुके है और दो महीनो पहले स्थानीय विधायक के खास बिल्डर द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग के साथ वाले ३ घरो में दरारे आ गयी थी और बिल्डिंगे भी झुक गयी थी बावजूद इसके भी उस बिल्डिंग को निर्माण के निर्माण कार्य जारी रहा।
