May 28, 2023 12:59 pm

ताबूत में ज़िंदा लाश की खौफनाक कहानी, “डांसिंग ऑन दा ग्रेव” का ट्रेलर हुआ लांच

हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपनी पिछली क्राइम वीडियो की सफलता को देखते हुए एक और क्राइम डाक्यूमेंट्री को रिलीज़ की है जिसका शीर्षक है ‘डांसिंग ऑन दा ग्रेव’। कुछ दिनों पहले ही इसका पोस्टर जारी किया गया था,जिसके बाद से लोगो के बीच में इसका काफी बोलबाला है। सीरीज की कहानी मैसूर राजघराने के पूर्व दीवान की पोती शाकिरा खलीली के मर्डर पर आधारित है। इस हत्या ने पुरे देश को हैरान कर दिया था और इस डॉक्यूमेण्ट्री में हाई प्रोफाइल लोगो के बयानों को दिखाया गया है।

यह एक दिल दहला देने वाली सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे कैसे एक पति ने अपनी पत्नी को ज़िंदा ताबूत में दफनाकर उसका क़त्ल क़र दिया और किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दिया। पति स्वामी श्रदानंद द्वारा की गई इस हत्या ने लोगो के दिलो को झकझोर कर रख दिया था। ‘डांसिंग ऑन दा ग्रेव ‘के ट्रेलर में शाकिरा हलीली की दर्दनाक मौत की झलक है।

यह कहानी अपने दर्शको को एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस महिला के जीवन तथा क्यू उन्होंने अपना सब कुछ छोड़कर दूसरे आदमी से शादी करने के  लिए गए फैसले को बताएगी।

इस डॉक्यूमेंट्री का लेखन और निर्देशन पैट्रिक ग्राहम द्वारा किया गया है। यह ऑन स्क्रिप्टेड सीरीज भारत और करीब 250 देशो में वर्ल्डवाइड 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket