May 28, 2023 12:18 pm

UK में संबलपुरी साड़ी पहनकर 42.5 KM दोड़ी भारतीय मूल की महिला

लंदन। ब्रिटेन में रहने वाली एक भारतीय मूल की महिला अपनी संबलपुरी साड़ी के लिए लोकप्रिय हो रही हैए जिसे उन्होने 42.5 किमी की मैराथन के दौरान पहनकर दौड़ा था और 4.50 घंटे में पूरा किया था। महिला की साड़ी पहनकर दौड़ लगाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 41 वर्षीय महिला का नाम मधुस्मिता जेना दास है।

मधुस्मिता जेना दास

एक ट्विटर यूजर ने मधुस्मिता को साड़ी पहनकर मैराथन में दौड़ लगाते हुए देखा। उसने इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, यूके के मैनचेस्टर में रहने वाली एक उड़िया ने संबलपुरी साड़ी पहनकर यूके के दूसरे सबसे बड़े मैराथन “मैनचेस्टर मैराथन 2023” में दौड़ लगाई! ये बहुत ही अच्छा पल है। पूरे समाज के लिए यह गर्व की बात है।

वहीं, फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटल यूके के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने मैराथन का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें मधुस्मिता साड़ी में आराम से दौड़ती हुई दिख रही हैं, जबकि उनके दोस्त और परिवार वाले उनके लिए तालियां बजा रहे हैं। मधुस्मिता दुनिया भर में कई मैराथन और अल्ट्रा-मैराथन दौड़ चुकी हैं।

Harnam
Author: Harnam

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket