June 11, 2023 6:22 am

भारत में लांच हुआ पहला एप्पल स्टोर

दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल फ़ोन ने भारत में अपना पहला स्टोर खोलकर लोगो को उत्साहित कर दिया है आई फ़ोन निर्माता एप्पल ने मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में अपने नए स्टोर की शुरुआत की है। सीईओ टिम कुक एप्पल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए एक दिन पहले भारत आ गए थे तथा उन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ वहां उपस्थित लोगो का स्वागत किया। एप्पल की शुरुआत जबसे हुई है तबसे ही भारतीयों के दिलो पर राज कर रहा है और यही कारण है की लोग सोमवार की रात से ही लाइन में इस स्टोर पर खड़े होकर इस स्टोर की लॉन्चिंग का इंतज़ार कर रहे थे। भारत के पहले एप्पल स्टोर की लॉचिंग बहुत ही अलग अंदाज़ में की गई । ढोल और नगाड़ो ने इस स्टोर की लॉन्चिंग में एक अलग ही रौनक ढाल दी थी ।

 

खास बात ये है की 25 साल बाद पहला एप्पल स्टोर ‘एप्पल बी के सी’ मुंबई में खोला गया है और एप्पल इंक को भारत तक पहुंचने का सफर तय करने में 15 वर्षो का समय लग गया। खबर है की बी के सी स्थान के बाद गुरुवार को दिल्ली के साकेत में एक और एप्पल स्टोर खुलने की योजना है।

Arit
Author: Arit

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket