दिल्लीवालो के लिए राहतभरी खबर ,कोरोना संक्रमण दर में आई कमी

 

दिल्ली में लगातार बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले में इजाफा देखने को मिल रहा था लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आयी है दरअसल कोरोना की संक्रमण दर में कमी देखने को मिली है ,कोरोना की दर पहले 32.25 प्रतिशत से घटकर 26.54 प्रतिशत हो गई है।

दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1537 नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 794 मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 5,714 है। इनमें से 3827 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना संक्रमित 350 और 10 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों में से 289 मरीज दिल्ली के और 61 मरीज दिल्ली से बाहर के बताए गए हैं360 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने से कोरोना आरक्षित सात हजार 964 बेड में से अब सात हजार 604 बेड खाली हैं।

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 21 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में सात, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में 11, जीटीबी में 19, सफदरजंग में 10, राम मनोहर लोहिया में आठ, मुख्य एम्स में 19, होली फैमिली में 16, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में 11, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 10, फोर्टिस वसंत कुंज में पांच, सर गंगाराम में 15, वेंकटेश्वरा में तीन, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 11 व जयपुर गोल्डन में 10 मरीज भर्ती हैं।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment