स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के स्पेसएक्स के स्टारशिप (Starship) रॉकेट की लाॅन्चिंग गुरुवार 20 अप्रैल 2023 को असफल रही। स्पेसएक्स दुनिया का सबसे विशाल और ताकतवर राॅकेट है जो लाॅन्चिंग के कुछ मिनट बाद ही विस्फोट हुआ और राॅकेट आसमान में टुकड़ों में बिखर गया।
स्पेसएक्स राॅकेट ने लाॅन्चिंग प्लेटफाॅर्म से तो सफल उड़ान भरी लेकिन ऊँचाई पर जाने के बाद वो बूस्टर से अलग नहीं हो पाया।
इतनी बड़ी असफलता के बाद भी स्पेसएक्स (SpaceX) ने कहा है कि इस तरह के अनुभवों से ही सीखने की बात कही और ही भविष्य में और अधिक सीखने का वायदा किया ।
ये स्टारशिप को भारतीय समयानुसार शाम लगभग सात बजे अमेरिका के टेक्सास स्थित के बोका चिका स्टारबेस से लॉन्च किया गया था जो केवल 33 किलोमीटर की ऊँचाई पर जाकर मानव रहित राॅकेट में विस्फोट हो गया।
विस्फोट के करने का अभी पता नहीं चला है ज्ञात रहे ये स्टारशिप का पहला ऑर्बिटल टेस्ट था जो 17 अप्रैल को तकनीकी करने से लांच नहीं हो पाया था ।
स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी ट्वीट कर कहा कि स्पेसएक्स की अगली लाॅन्चिंग जल्दी ही की जाएगी और आज की असफलता से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
Teams will continue to review data and work toward our next flight test
— SpaceX (@SpaceX) April 20, 2023