राहुल गाँधी की सजा पर नहीं लगी रोक तो टूटी सारी मर्यादाए ।

आज जैसे ही गुजरात के सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि के मामले में किसी भी तरह की राहत देने से मना किया तो उसके बाद सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस छिड़ गई और सभी तरह की मर्यादाओं का जमकर उल्लंघन हुआ । सोशल मीडिया पर अपशब्दों की भरमार लग गई , जहां जज को गुजरात लाबी का सदस्य बताया गया और भ्रष्ट कहां गया वही जज को अमित शाह का चेला कहने से भी गुरेज नहीं किया।  ट्विटर पर राहुल गांधी की अर्जी खारिज होने के बाद तरह-तरह ट्विटस की देखने को मिले, जिसमें गुजरात कांग्रेस से लेकर कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, कानूनी सलाहकार एवं नेताओं ने जमकर भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाया।

काँग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई   ने तो  जज को अमित शाह का चेला बताते हुए लिख डाला “सूरत कोर्ट ने राहुल गाँधी की अर्जी को खारिज कर दिया है। ये तो होना ही था, अमित शाह के चेले ने जो फैसला सुनाया है।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *