प्रयागराज में अतीक अशरफ हत्याकांड में योगी सरकार पर टिप्पणी की तो मुकदमा दर्ज हुआ ।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
अजहरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड को लेकर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी पर आरोप लगाया है।
दरोगा रवि वर्मा की तरफ से दर्ज कराई गई FIR में हाफिज नूर अहमद अजहरी का जिक्र किया गया है।

ज्ञात रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही देशभर मे सोशल मीडिया पर सरकार की और से कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। आप को बात दे हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी का एक वीडियो 21 अप्रैल को वायरल हो रहा था।
इसमें उन्होंने अतीक-अशरफ की हत्या पर नाराजगी जताते हुए कहा जा रहा था कि अतीक अपराधी था, ठीक है। लेकिन, सांसद और विधायक भी रह चुके हैं। अपराधी को सजा देना न्यायालय का अधिकार है।
सरकार ने अतीक और अशरफ को मरवाया है।
अजहरी ने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने भी अपने एक संबोधन में इसे मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। उन्होंने अपराधी को मिट्टी में नहीं मिलाया, बल्कि राज्य के कानून और संविधान को मिट्टी में मिला दिया। हाफिज नूर कहते नजर आ रहे हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में एक समुदाय विशेष के लोगों को डराया जा रहा है। हाफिज नूर पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment