देश की राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी से उस जगह पर काफी हड़कंप मच चूका है। स्कूल प्रबंधन को यह धमकी ई- मेल के जरिये मिली है। इस धमकी भरी खबर से पुलिस भी हरकत में आ चुकी है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है हालांकि सभी छात्र सुरक्षित है और पैनिक की कोई समस्या नहीं है।
दिल्ली पुलिस जवान छात्रो के अभिभावकों को अंदर जाने नहीं दे रही है। सूत्रों के आधार पर कई सीनियर छात्र स्कूल के अंदर मौजूद है और पुलिस पूरी तरह से कोशिश कर रही है की छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए , दूसरी तरफ दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया है की इस मामले की जांच जारी है। साथ ही फायरकर्मियों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। स्कूल को खाली करने की प्रक्रिया जारी है ताकि तलाशी अभियान चलाया जा सके।
दिल्ली पुलिस के अनुसार डीपीएस को मिली धमकी किसी की शरारत है।
बता दे की कुछ दिनों पहले एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 12 अप्रैल को दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि तीन दौर की तलाशी के बाद स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। अधिकारियों के अनुसार यह एक फ़र्ज़ी कॉल थी।