शैली ओबरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर

नई दिल्ली। आज सिविक सेंटर में दिल्ली के मेयर का चुनाव हो रहा था और एक बार फिर शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की मेयर बन गई हैं और आले इकबाल फिर से डिप्टी मेयर बन गए हैं।

आपको बता दे कि सिविक सेंटर में मतदान से पहले बीजेपी की मेयर और डिप्टी मेयर के प्रत्याशी शिखा रॉय और सोनी पांडेय ने अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद शैली ओबेरॉय और आले इकबाल निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर बन गए हैं।

मेयर शैली ओबेरॉय बनने पर कहा कि एक बार फिर से मौका देने के लिए सबको धन्यवाद। मेयर शैली ओबरॉय अपनी चेयर पर लौटीं। उन्होंने सभी पार्षदों, मनोनीत एमएलए को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें एक बार फिर से मौका देने के लिए सबको धन्यवाद, हम सब मिलकर दिल्ली के पार्कों सड़कों को सुंदर बनाएंगे।

शैली ओबरॉय को विधिवत महापौर घोषित किया गया है। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने की इसकी घोषणा की है। गौरतलब है कि शिखा रॉय ने मेयर प्रत्याशी के रूप में अपना नाम वापस लिया। शिखा रॉय ने कहा कि शैली ओबरॉय संविधानिक पद की गरिमा बनाए रखें, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को कराने में सहयोग करें।

Harnam
Author: Harnam

Leave a Comment