गुरुग्राम : आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले 24 लोग गिरफ्तार

 

गुरुग्राम। आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी पर शिकंजा कसते हुए कमिश्नरेट की पुलिस ने छह जगह छापा मारी कर 24 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.40 लाख रुपये के अलावा, 56 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, छह एलईडी टीवी, दो टैबलेट बरामद कर केस दर्ज किया है। पुलिस इन मामले में जांच कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने पांच दिन के दौरान छह अलग-अलग जगह रेड की। इस दौरान पुलिस ने 24 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1.40 लाख रुपये के अलावा, 56 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, छह एलईडी टीवी, दो टैबलेट के अलावा अन्य सामान बरामद किया। पुलिस द्वारा इस प्रीमियर लीग के मैचों पर सट्टा लगाकर जुआ खेलने /खिलाने वालों के खिलाफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रही है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *