एकाउंटेंट की नौकरी छोड़ बन गया गांजा तस्कर, गिरफ्तार

 

गाजियाबाद। एकाउंटेंट की नौकरी छोड़कर उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाले तस्कर को क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार को मेरठ रोड स्थित नंदग्राम कट से साथी के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है।

एडीसीपी क्राइम ब्रांच सचिदानंद का कहना है कि मुखबिर ने उड़ीसा से गांजा तस्करी करके लाए जाने की सूचना दी। सूचना पर मेरठ रोड स्थित नंदग्राम कट से सुमित राय निवासी टरडिहा मधुबनी बिहार व खलील खां निवासी बेगमपुल मेरठ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सुमित राय ने बताया कि वह गुरुग्राम की एक कंपनी में बतौर एकांउटेंट काम करता था। अधिक रुपये कमाने की चाह में तीन माह बाद नौकरी छोड़ दी। वह उड़ीसा में गांजा बेचने वालों के संपर्क में आया। वह उड़ीसा से गांजा तस्करी कर दिल्ली एनसीआर में बेचने लगा।

एक वर्ष से अपने दोस्त खलील खां के साथ गांजे की तस्करी कर रहा था। एडीसीपी ने बताया कि खलील नोएडा में गुड़ बेचने का काम करता था। दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

 

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment