June 11, 2023 5:41 am

कलयुगी मां ने जन्म के 4 दिन बाद ही 3 लाख में बेचा अपना बच्चा, आरोपी महिला गिरफ्तार

 

केरल पुलिस ने तीन लाख रुपये में अपने बच्चे को बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को तिरुवनंतपुरम में एक दंपति को तीन लाख रुपये में बेच दिया था, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, बच्चे को बेचे जाने के बारे में जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने थंपन्नूर पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला को उसका बच्चे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि बच्चा बेचे जाने की यह घटना 21 अप्रैल को सामने आई थी।

पुलिस ने पीटीआई को बताया कि कांजीरामकुलम की 36 वर्षीय एक महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि महिला ने जन्म के चार दिन बाद बच्चे को शहर के एक दंपति को तीन लाख रुपये में बेच दिया था। फिलहाल जिला बाल कल्याण समिति को बच्चे की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। बच्चे का जन्म अप्रैल के पहले सप्ताह में हुआ था।

 

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket