June 11, 2023 6:13 am

बीते 5 सालों में बनी बिल्डिंग अब दिल्ली नगर निगम के निशाने पर

दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर वार्ड में बीते 5 सालों से बिल्डिंग निर्माण में बे -हताशा वृद्धि हुई है । ज्ञात रहे 2017 से इस वार्ड में आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद थी और उसका सारा राजपाट कौन देखता था? यह जगजाहिर है ।

उस वक्त क्षेत्र में बिल्डिंग लाबी भी काफी सक्रिय हो गई थी और नगर निगम के सभी नियमों कायदों को ताक पर रखकर क्षेत्र में बड़ी संख्या मे बिल्डिंग निर्माण किए गए थे । यह सभी निर्माण नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की मिलीभगत से तत्कालीन निगम पार्षद द्वारा करवाया गया था और अब इस वार्ड में सत्ता परिवर्तन के बाद उस दौरान की बनी सभी बिल्डिंग की फाइलों की पुनः खुल गई है और जिन-जिन बिल्डर्स बिल्डिंगों पर अनियमितताएं बरती गई थी  उन सभी पर अब दिल्ली नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket