बीते 5 सालों में बनी बिल्डिंग अब दिल्ली नगर निगम के निशाने पर

दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर वार्ड में बीते 5 सालों से बिल्डिंग निर्माण में बे -हताशा वृद्धि हुई है । ज्ञात रहे 2017 से इस वार्ड में आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद थी और उसका सारा राजपाट कौन देखता था? यह जगजाहिर है । उस वक्त क्षेत्र में बिल्डिंग लाबी … Read more

बिल्डिंग निर्माण प्रक्रिया के पड़ोस के मकान में नुकसान को लेकर अदालत का फैसला

बिल्डिंग निर्माण प्रक्रिया के दौरान यदि पड़ोस के मकान में दरारे आती हैं या उसे कोई नुकसान होता है तो बिल्डिंग बनाने वाले को हर्जाना देना होगा।
ऐसा ही एक फैसला दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने सुनाया है जिसमें एक कार्रवाई के दौरान पड़ोसी के मकानों में दरारें आ गई थी जिसके लिए कोर्ट ने मकान बनाने वाले पर भारी जुर्माना लगाया,और जुर्माने की राशि पड़ोसियों को देने का आदेश दिया है।
ऐसा ही एक मामला शास्त्री नगर में भी देखने में आया है जब भवन निर्माण प्रक्रिया के दौरान उसके आस-पड़ोस की तीन बिल्डिंगों को भारी क्षति हुई है।

ज्ञात रहे सदर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर में बीते 5 सालों में बिल्डर माफिया बड़े स्तर पर काम कर रहा है और क्षेत्र की हर गली में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आई हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक के करीबी कुछ लोग बिल्डर्स बने बैठे हैं और अवैध बिल्डिंगों का निर्माण धड़ल्ले से कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि इन बिल्डिंगों में विधायक व उसके साथियों की हिस्सेदारी होती है जिसके कारण ही निगम के अधिकारी उनकी बिल्डिंगों मे कार्रवाई करने से डरते हैं।

Read more