Cheap Diesel Cars: ये हैं 10 लाख रुपये से कम की 5 डीजल कारें, माइलेज के साथ मिलेगा भौकाल भी!

 

Diesel Cars: भारत में डीजल कारें कई कारणों से लोकप्रिय हैं, जैसे कि ज्यादा माइलेज, ज्यादा टॉर्क आदि. बाजार में कई सस्ती डीजल कारें मौजूद हैं, चलिए इनके बारे में बताते हैं

 

Diesel Cars Under Rs. 10 Lakh: भारत में डीजल कारें कई कारणों से लोकप्रिय हैं, जैसे कि ज्यादा माइलेज, ज्यादा टॉर्क आदि. हालांकि, बीते कुछ सालों में लगातार बढ़ती पर्यावरणीय चिंताओं और हाइब्रिड/इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच डीजल कारों की बिक्री में गिरावट आई है. खैर, बाजार में अभी भी कई सस्ती डीजल कारें मौजूद हैं. इनमें एसयूवी भी शामिल हैं. यानी, डीजल होने के कारण माइलेज तो मिलेगा ही, इसके साथ-साथ एसयूवी वाला भौकाल भी मिलेगा. इस लेख में, हमने भारत में बिकने वाली 10 लाख रुपये से कम कीमत की टॉप 5 डीजल कारों की जानकारी दी है.

 

10 लाख रुपये से कम की टॉप-5 डीजल कारें

 

–Tata Altroz diesel (8.15 लाख रुपये से शुरू): यह ​​भारत की सबसे सस्ती डीजल कार है. इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल आता है, जो 88बीएचपी और 200एनएम जनरेट करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. इसमें पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है.


Mahindra Bolero और Bolero Neo (9.62 लाख रुपये से शुरू): बोलेरो और बोलेरो नियो 7-सीटर डीजल कारें हैं. दोनों में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन आता है. लेकिन, दोनों का पावर आउटपुट अलग है. इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है.


— Mahindra XUV300 diesel (9.90 लाख रुपये से शुरू): इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 115बीएचपी और 300एनएम आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं. इसमें पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी है.

Mahindra XUV300 gets costlier by up to ₹67,600: Check the new prices | Mint
— Kia Sonet diesel (9.95 लाख रुपये से शुरू): इसमें कई पावरट्रेन ऑप्शन हैं, उन्हीं में से 1.5-लीटर डीजल इंजन भी है, जो 113बीएचपी पावर और 250एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके डीजल इंजन के साथ iMT और 6-स्पीड एटी का ऑप्शन आता है.


— Tata Nexon diesel (9.99 लाख रुपये से शुरू): इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन आता है, जो 113bhp और 160Nm आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी और एएमटी शामिल हैं. पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है.

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment