ये हैं बीते महीने सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली 10 कंपनियां, Maruti के आसपास भी कोई नहीं

Car Sales: बीते अप्रैल के महीने में मारुति सुज़ुकी ने सबसे ज़्यादा कारें बेची हैं. अप्रैल में इसने 1,37,320 यूनिट बेची हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई रही है.

Best Selling Car Brands: यह तो लगभग-लगभग सभी जानते होंगे कि मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और यह हर महीने सबसे ज़्यादा कारें बेचती है. बीते अप्रैल के महीने में भी मारुति सुज़ुकी ने सबसे ज़्यादा कारें बेची हैं. अप्रैल में इसने 1,37,320 यूनिट बेची हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई रही है.

लेकिन, गौर करने वाली बात यह है कि कार बिक्री के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली दोनों कंपनियों के बिक्री आंकड़ों में लगभग 90,000 यूनिट (87,619 यूनिट) का अंतर है, जो बहुत बड़ी संख्या है. हुंडई ने अप्रैल (2023) महीने में 49,701 यूनिट्स बेची हैं.

Maruti Suzuki Cars Price 2023, Maruti Nexa Car Models, Reviews, Specs &  Dealers

हालांकि, बिक्री के मामले में दूसरे और तीसरे पायदान पर रही कंपनियों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. अप्रैल में तीसरा सबसे ज़्यादा बिकने वाला कार ब्रांड टाटा मोटर्स रहा है, टाटा मोटर्स ने 47,010 यूनिट की बिक्री की है. बता दें कि टाटा मोटर्स से हुंडई को बाजार में कड़ी टक्कर मिल रही है.

टॉप-10 कार ब्रांड्स
— Maruti Suzuki: 1,37,320 यूनिट्स बिकीं
— Hyundai: 49,701 यूनिट्स बिकीं
— Tata: 47,010 यूनिट्स बिकीं
— Mahindra: 34,694 यूनिट्स बिकीं
— Kia: 23,216 यूनिट्स बिकीं
— Toyota: 14,162 यूनिट्स बिकीं
— Honda: 5,313 यूनिट्स बिकीं
— MG: 4,551 यूनिट्स बिकीं
— Renault: 4,323 यूनिट्स बिकीं
— Skoda: 4,009 यूनिट्स बिकीं

मारुति, हुंडई और टाटा, इन तीनों के बाद अप्रैल में बिक्री के मामले में महिंद्रा चौथे नंबर पर रही है. महिंद्रा की बिक्री में सालाना आधार पर 56.83 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. अप्रैल 2022 में महिंद्रा ने 22,122 यूनिट की बिक्री की थी जबकि अप्रैल 2023 महिंद्रा ने 34,694 यूनिट की बिक्री की है.

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment