May 28, 2023 1:03 pm

CBSE Board 10th -12th रिजल्ट 2023- आज घोषित हुआ बारहवीं और दसवीं का रिजल्ट

सीबीएसई ने आज यानि की 12 मई को 10th और 12th के रिजल्ट घोषित कर दिए है। 10वीं में कुल 93 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं। वहीं, 12वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

इस बार 12वीं में 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। त्रिवेन्‍द्रम जोन ने 99.91% के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर विजिट कर सभी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

इस बार कुल 90.68% लड़कियां पास हुई हैं। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% है। बोर्ड ने इस बार टोप्पेर्स की घोसणा न करने का फैसला किया है ताकि स्टूडेंट्स के बीच प्रतिस्प्रधा को लेकर नेगेटिविटी न फैले।

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket