शास्त्री नगर के एल ब्लॉक मे युवक ने की आत्महत्या
उत्तरी दिल्ली के थाना सराय रोहिल्ला के अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर के एल ब्लॉक में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने किसी कारण से आत्महत्या की अभी पता नहीं चला है, युवक की उम्र 25 वर्ष है । युवक अपनी नानी व माँ के साथ रहता था ।
मृतक का नाम संजु बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है, मृतक की नानी ने बताया की घटना आज यानि 12 मई दोपहर दो –ढाई बजे की है , जब उसने देखा तो युवक दूसरी मंजिल मे रसोई मे लटका हुआ था , उसने गली मे काफी शोर मचाया लेकिन कोई भी उसकी मद को नहीं आया, मोहल्ले की 2-3 महिलयों ने मिल कर युवक को नीचे उतारा ।
आप को बता दे 6 मई को शास्त्री नगर के ए ब्लॉक मे भी एक युवक ने आत्महत्या की थी ।