दिल्ली में अंधाधुंध फायरिंग,1 की मौत

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में फायरिंग की घटना सामने आयी है जिसमे एक शख्श की मौत हो गई। बीती रात कुछ लड़कों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। दिल्ली में यह गोलीबारी का दूसरा मामला सामने आया है।

पूरा मामला दिल्ली के जामा मस्जिद का है जहां देर रात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। इस घटना से उस इलाके में दहशत का माहौल है। यहाँ गेट नंबर एक के सामने अंधाधुंध फायरिंग में एक शख्श की मौत हो गई। मृतक की पहचान समीर (26 )के रूप में हुई है।समीर के दो बच्चे है और वो शाका गेस्ट हाउस के नीचे ‘रब चला दे होटल’ में काम करता था और अपने रिश्ते में लगने वाले भाई और गेस्ट हाउस के मालिक राजू शाका के साथ मौजूद था। अचानक कुछ लड़के आते है और राजू शाका के साथ मारपीट करने लगते है। समीर बीच – बचाव में आया तो सभी हथियारों से लैस बदमाशों ने गोलियां चला दी। इस दौरान गोली समीर के सर पर जा लगी। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है और इलाके में गमगीन का माहौल है। घटना के बाद से ही सभी बदमाश फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बतादें की दिल्ली में गोलीबारी का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले 16 मई को चांदनी महल के चितली कब्र इलाके में गोलियां चली थी।

Leave a Comment