पीके गुप्ता को जल्द ही मिलेगी चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी,CM केजरीवाल ने केंद्र से मांगी सहमति

ल्ली में चीफ सेक्रेटरी को बदलने की तैयारी जारी है। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के माध्यम से पीके गुप्ता का नाम केंद्र सरकार को भेजा है।

जल्द ही पीके गुप्ता को नए CS के रूप में देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना के जरिए केंद्र से सहमति मांगी है। इसमें दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी के लिए पीके गुप्ता के नाम की सिफारिश की गई है। बता दें की पीके गुप्ता 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं।

बता दें कि वर्तमान CS नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. नरेश कुमार 1987 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारी हैं। नरेश कुमार इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव थे।

केजरीवाल सरकार के इस प्रस्ताव पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अधिकारियों का परिवर्तन सामान्य बात है. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय से नए अधिकार मिलने के बाद केजरीवाल सरकार इसका दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल सरकार के राजमहल बंगला घोटाले, शराब घोटाले की जांच से जुड़े अधिकारियों को हटा रही है. यह निंदनीय है।

Leave a Comment