May 28, 2023 1:09 pm

क्या Amitabh Bachchan को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार?

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह बिना हेलमेट बाइक पर बैठे दिखे थे। इस घटना के बाद बिग बी ने एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे मुंबई पुलिस की गाड़ी के साथ मायूस खड़े हैं और उन्होंने बताया है कि वे अरेस्ट हो गए हैं।

 

अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बिग बी पुलिस की गाड़ी के पास खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कैमरे की तरफ न देखते हुए नीचे ओर देखकर कुछ सोचते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में सिर्फ ‘अरेस्ट’ लिखा है।

इस तस्वीर में वह बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में मुंबई पुलिस की गाड़ी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। हो सकता है कि यह उनकी किसी आने वाली फिल्म का शूट हो। इस फोटो के कैप्शन पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है…सर.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भूतनाथ को कोई अरेस्ट नहीं कर सकता

Arit
Author: Arit

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket