दिल्ली पुलिस अपनी एक शानदार स्कीम को लेकर काफी चर्चा में है। दिल्ली पुलिस ने पिछले साल द्वारका में 400 स्कूल में कंप्लेंट बॉक्स लगाए थे। इसका मकसद था ,अगर किसी बच्चे को कोई समस्या है और वो अगर किसी के साथ अपनी समस्या साझा नहीं कर पा रहा है तो वो लिखकर उसको बॉक्स में डाल सकता है। हाल ही में लगाई गई इस बॉक्स का फ़ायदा भी देखने को मिला है। जब इसमें 12 साल की एक बच्ची की शिकायत मिली।
दिल्ली पुलिस की इस शानदार मुहिम ने बहुत सी छात्राओं को अपनी समस्या बिना किसी झिझक के बयां करने का एक रास्ता दिया है। दिल्ली में यौन अपराधों से लड़ने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन निर्भीक स्कीम’ को शुरू किया। इस ऑपरेशन निर्भीक से दिल्ली पुलिस बहुत से बच्चों तक पहुंच पा रही है।
हाल ही में इस निर्भीक कंप्लेंट बॉक्स का फ़ायदा हुआ है। 12 साल की एक बच्ची की शिकायत इस बॉक्स में मिली। पुलिस के मुताबिक 9 मई को जब छावला इलाके के एक स्कूल के शिकायत बॉक्स को खोला गया तो उसमे 12 साल की एक बच्ची का शिकायत पत्र था। इस शिकायत में बच्ची ने लिखा था की अजय नाम के शख्श ने उसके और उसकी 14 साल की बहन के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद पुलिस ने स्कूल के जरिये बच्ची से संपर्क किया और उसकी काउंसलिंग कराई। फिर पुलिस ने छावला थाने में केस दर्ज किया और जाँच शुरू की। पुलिस ने छावला के उस इलाके के आसपास ट्रैप लगाया ,जहां बच्ची ने छेड़खानी होने की शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।