दिल्ली की मेट्रो साइट के पास हुआ बड़ा हादसा

राजधानी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में मेट्रो साइट के पास करीब 50 फ़ीट तक रोड धंस गई। इस हादसे से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। इस घटना से वहां काम करने वाले कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। सुचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचते है। बताया जा रहा है की जिस वक़्त वहां हादसा हुआ वहां अंडरग्राउंड मेट्रो का काम चल रहा था।

दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यह घटना सुबह 4 बजे के आसपास हुई। गनीमत रही की उस समय कोई भी मजदूर या व्यक्ति उस समय हादसे वाली घटना पर मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है की 50 फीट गहरा और 25 से 30 फीट तक लम्बाई में सड़क धंस गई। सड़क धंसने से निर्माण कार्य में क्रेन दब गई। सड़क धंसने के कारन मैदानगढ़ी से साकेत जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है।

बता दें मैदानगढ़ी मेट्रो स्टेशन का निर्माण अंडर ग्राउंड हो रहा है। यहाँ पिछले एक साल से काम चल रहा है। स्थानीय RWA के प्रधान महावीर प्रधान ने बताया की तीन चार दिन से सड़क में कहीं -कहीं दरार आ गई थी,लेकिन मेट्रो निर्माण करने में लगी कंपनी ने इस पर कोई धयान नहीं दिया और ये हादसा हो गया।

Leave a Comment