June 11, 2023 5:13 am

पुरानी रंजिश में युवक की चाकू से गोत कर हत्या , पार्क में खून से लतपत मिला शव

 

मधु विहार इलाके के चंदर विहार में पुरानी रंजिश में एक युवक की पार्क में चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त लक्की के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद दो नाबालिगों को मंडावली से पकड़ा लिया। इनसे हत्या में इस्तेमाल दो चाकू बरामद किए हैं। मृतक लक्की के छोटे भाई अंशु ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह गली में खड़ा था।

इसी दौरान इलाके में रहने वाले दो लड़के उसके पास आए। दोनों लक्की के बारे में पूछने लगे। इसके बाद दोनों ने लक्की को फोन कर पार्क में मिलने के लिए बुलाया। लक्की इनसे मिलने चला गया। दोपहर करीब 1.30 बजे परिवार वालों को एक परिचित ने बताया कि लक्की पार्क में खून से लथपथ हालत में पड़ा है।

मौके पर आए परिजनों को लक्की मृत मिला। उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ देर बाद दोनों आरोपी को मंडावली से पकड़ लिया। मामले की जांच की जा रही है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket